Explosion in Delhi: दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास धमाका, जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां
राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह ब्लास्ट होने की खबर मिली है। रोहिणी सेक्टर 14 के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास सुबह करीब 7: 30 बजे भयंकर धमाका हुआ। इस घटना में किसी के घायल होने जानकारी नहीं मिली है।
Explosion in Delhi: राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह ब्लास्ट होने की खबर मिली है। रोहिणी सेक्टर 14 (Rohini Sector 14) के प्रशांत विहार इलाके (Prashant Vihar area) में सीआरपीएफ स्कूल (CRPF School) के पास सुबह करीब 7: 30 बजे भयंकर धमाका हुआ। इस घटना में किसी के घायल होने जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, आसपास की दुकानें और कुछ कारों को नुकसान हुआ है। धमाके की सूचना मिलते ही मामले की जांच के लिए बम निरोधक दस्ता, फोरेंसिक टीम (forensic team), क्राइम ब्रांच (crime branch) और स्पेशल सेल के साथ फायर ब्रिगेड (fire brigade) के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
धमाके का वीडियो आया सामने
वहीं, धमाके की तेज आवाज सुनकर लोग घबरा गए। धमाके का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें धुएं का सफेद गुबार आकाश तक उठता देखा जा सकता है। धमाके के बाद इलाके में तेज बदबू फैल गई, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
दिल्ली को दहलाने की साजिश की आशंका
त्योहारों से पहले दिल्ली में हुए इस धमाके को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने चिंता जाहिर की है। फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी टीम से मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच रिपोर्ट में पता चला है कि विस्फोट में इस्तेमाल की गई सामग्री क्रूड बम जैसी है, लेकिन पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद ही कोई आधिकारिक जानकारी मिल पाएगी। धमाके की तीव्रता को देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दिल्ली को दहलाने की साजिश तो नहीं है।
मौके पर जांच कर रही कई एजेंसियां
बता दें कि, पहले इस विस्फोट को मामूली समझा जा रहा था, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती गई मामला गहराता गया और फिर एक-एक करके कई एजेंसियां मौके पर पहुंच गई। घटना की सूचना मिलते ही NSG, दिल्ली पुलिस, FSL टीम समेत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। जानकारी के मुताबिक, अब तक घटनास्थल पर कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है। धमाके के पीछे के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है।