Congress 11 List: कांग्रेस ने जारी की 11 वीं लिस्ट, वाई एस शर्मिला रेड्डी को दिया टिकट

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज अपनी 11वीं लिस्ट का एलान कर दिया है। कांग्रेस ने इस लिस्ट में 4 राज्यों के 17 कैंडिडेट के नाम घोषित किये है। कांग्रेस की 11वीं लिस्ट में बिहार के 3, आंध्र प्रदेश के 5, ओडिसा के 8 और पंश्चिम बंगाल से 1 प्रत्याशी का नाम शामिल है। 

Congress 11 List: कांग्रेस ने जारी की 11 वीं लिस्ट,  वाई एस शर्मिला रेड्डी को दिया टिकट

Congress 11 List: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज अपनी 11वीं लिस्ट का एलान कर दिया है। कांग्रेस ने इस लिस्ट में 4 राज्यों के 17 कैंडिडेट के नाम घोषित किये है। वहीं इसी के साथ पार्टी अपने 231 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस की 11वीं लिस्ट में बिहार के 3, आंध्र प्रदेश के 5, ओडिसा के 8 और पंश्चिम बंगाल से 1 प्रत्याशी का नाम शामिल है। 

बिहार से इन प्रत्याशियों को दिया टिकट

बिहार की भागलपुर सीट से अजीत शर्मा, कटिहार से तारिक अनवर और किसनगंज से मोहम्मद जावेद को टिकट दिया गया है।  तारिक अनवर पर पार्टी ने एक बार फिर विश्वास जताया है। पिछले चुनाव में जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी ने तारिक अनवर को 57 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था। हालांकि, 2014 में कटिहार से एनसीपी के उम्मीदवार के तौर पर तारिक अनवर भाजपा के निखिल कुमार चौधरी को हराकर लोकसभा पहुंचे थे।

कांग्रेस ने किशनगंज से फिर से मोहम्मद जावेद को प्रत्याशी बनाया है। पिछले चुनाव में जावेद प्रदेश महागठबंधन के एकमात्र ऐसे उम्मीदवार थे, जिन्होंने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस इस चुनाव में महागठबंधन के घटक दल के रूप में चुनाव में उतरी है। कांग्रेस के खाते में महागठबंधन में पिछले चुनाव की तरह नौ सीटें हैं।

आंध्र प्रदेश से इन प्रत्याशियों को दिया टिकट

वहीं कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में सीएम जगन मोहन की बहन वाई एस शर्मिला रेड्डी को टिकट दिया है। शर्मिला रेड्डी को कडप्पा सीट दी गई है। बता दें कि कड़पा YSRCP का गढ़ माना जाता है। जिसके चलते विधानसभा चुनावों में जिले की 6 में से 5 सीट पर YSRCP ने रेड्डी कैंडिडेट ही उतारे हैं।  कड़पा से वाईएस अविनाश रेड्डी को टिकट दिया है। इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव में अविनाश कांग्रेस की टिकट पर लड़े थे।

ओडिशा में इन प्रत्याशियों को दिया टिकट

वहीं ओडिशा में कांग्रेस ने 21 लोकसभा में से 8 पर जबकि विधानसभा की 147 सीट में से 49 सीटों के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक नुआपड़ा सीट से चुनाव लड़ेंगे वहीं बलांगीर विधानसभा सीट से नरसिंह मिश्रा के बेटे समरेन्द्र मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है। उसी तरह से पूर्व केन्द्र मंत्री भक्त चरण दास को नरला विधानसभा से उम्मीदवार चुना गया है, जबकि भवानीपाटना से सागर चरण दास को पार्टी का उम्मीदवार बनाया हैं। साथ ही बलांगीर लोकसभा सीट से अभिनेता मनोज मिश्रा को पार्टी ने उम्मीदवार चुना है तो विजय पटनायक को पारलाखेमुंडी से विधानसभा के लिए चुनाव मैदान में उतारा है।

पश्चिम बंगाल से इन प्रत्याशियों को दिया टिकट

वहीं आंध प्रदेश की काकीनाडा सीट से कांग्रेस ने एमएम पल्लम राजू, राजमुंदरी से गिडुगू रुद्र राजू, बापाटला (सुरक्षित) सीट से जेडी सलीम, कुर्नूल सीट से पीजी रामपुल्ला यादव को टिकट दिया है। साथ ही कांग्रेस ने ओडिशा की बाड़गढ़ (एसटी) सीट से संजय भोई, सुंदरगढ़ (एसटी) सीट से जर्नादन देहुरी, बोलंगीर से मनोज मिश्रा,नबरंगपुर से भुजबल मांझी, कालाहाड़ी से द्रौपदी मांझी, कंधमाल से अमीर चंद नायक, बेहरामपुर से रश्मी रंजन पटनायक, कोरापट (एसटी) से सप्तगिरी शंकर को उम्मीदवार बनाया है। वहीं पार्टी ने पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग सीट से मुनीष तमांग को अपना प्रत्याशी बनाया है।