Chandauli Safety Tank Accident: चंदौली में सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस से 4 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के चंदौली के मुगलसराय में सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 3 मजदूर बारी-बारी से अंदर सफाई करने गए। मगर अंदर जाते ही एक - एक कर बेहोश हो गए। वहीं जब तीनों बाहर नही आये तो उन्हें देखने मकान मालिक का बेटा अंदर गया और वह भी बेहोश हो गया। वहीं अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Chandauli Safety Tank Accident: चंदौली में सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस से 4 लोगों की हुई मौत

Chandauli Safety Tank Accident: उत्तर प्रदेश के चंदौली के मुगलसराय में सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस (poisonous gas from septic tank) से 4 लोगों की मौत हो गई। दरअसल बुधवार देर रात सेप्टिक टैंक की सफाई का काम चल रहा था। जानकारी के मुताबिक 3 मजदूर बारी-बारी से अंदर सफाई करने गए। मगर अंदर जाते ही एक - एक कर बेहोश हो गए। वहीं जब तीनों बाहर नही आये तो उन्हें देखने मकान मालिक का बेटा अंदर गया और वह भी बेहोश हो गया।

रस्सी से चारों को बाहर निकाला

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह घटना देर रात 1:30 बजे की है। यह पूरा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के न्यू महल इलाके का है,यहां रहने वाले भारत जायसवाल के घर में सेप्टिक टैंक की सफाई का काम चल रहा था। यह टैंक 15 साल पुराना है जिसकी सफाई करने के लिए मुगलसराय के काली महाल इलाके के 3 मजदूर बुलाए गए थे। टैंक की सफाई करने के लिए एक मजदूर अंदर गया लेकिन वो बाहर नही आया बल्कि वह जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया। वहीं 1-1 कर तीनों मजदूर अंदर गये औऱ वहां बेहोश हो गये। जिसके बाद जब मकान मालिक का बेटा उन्हें देखने अंदर गया तो वो भी बेहोश हो गया। उसकी चीखने की आवाज सुनकर आसापास के लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने चारों को किसी तरह से रस्सी के सहारे बाहर निकाला । 

3 मजदूर समेत 1 की मौत 

वहीं स्थानीय लोगों ने उन चारों लोगों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतकों की पहचान अंकुर (23), लोहा (30), विनोद रावत (35),और कुंदन के रूप में हुई है। 

परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख मुआवजा 

वहीं इस मामलें में SDM विराज पांडेय ने बताया- सेप्टिक टैंक की सफाई का काम करने के दौरान जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल चारों की पहचान हो गई है और सभी के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।

नोएडा में भी हुआ था ऐसा ही हादसा

वहीं हाल ही में नोएडा के सेक्टर 26 (Sector-26 of Noida) में सीवर लाइन के मेन सेफ्टी टैंक में सफाई करने उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों मजदूर नोएडा के सेक्टर-9 के रहने वाले थे। झुग्गियों में रहने वाले दोनों नूनी मंडल और तपन मंडल सीवर आदि की सफाई का काम करते थे। जानकारी के मुताबिक, सीवर के सेफ्टी टैंक की सफाई के वक्त किसी भी सुरक्षा उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया गया था। टैंक सफाई कराने में पूरी तरह से लापरवाही बरती गई। जिसकी वजह से यह घटना हुई। बता दें कि अभी दो दिन पहले ही राजधानी लखनऊ में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां सीवर लाइन की सफाई करने के दौरान टैंक में उतरे दो सफाई कर्मियों की जान चली गई थी।

यह भी पढ़ें - https://dailyline.in/Lucknow-News-Two-laborers-died-while-cleaning-sewer-in-Lucknow-due-to-negligence-of-officials