CM YOGI: सीएम योगी ने बापू-शास्त्री को दी श्रद्धांजलि, कहा- अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत
सीएम योगी दो दिनों के गोरखपुर दौरे पर है। इस दौरान महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 2 अक्टूबर को गोरखपुर के टाउनहॉल स्थित उनकी प्रतिमा पर रामधुन के बीच माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
CM YOGI: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri) की जयंती पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने दोनों महान हस्तियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सीएम योगी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व और राष्ट्रहित में उनके अविस्मरणीय योगदान को याद किया। महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा के संदेश को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।
सीएम योगी दो दिनों के गोरखपुर दौरे पर है। इस दौरान महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 2 अक्टूबर को गोरखपुर (Gorakhpur) के टाउनहॉल स्थित उनकी प्रतिमा पर रामधुन के बीच माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही सीएम योगी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शास्त्री चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया।
राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी जी की जयंती पर आज मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने गोरखपुर स्थित गांधी आश्रम में 'स्वदेशी व स्वावलंबन' के प्रतीक, चरखे से सूत कातकर श्रद्धेय बापू की स्मृतियों को स्मरण किया।
इस अवसर पर महाराज जी ने अपने लिए खादी के वस्त्र भी खरीदे। pic.twitter.com/FbPAu39zfp — Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 2, 2023
महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर सीएम योगी गोलघर के गांधी आश्रम भी पहुंचे। वहीं सीएम योगी ने चरखा चलाकर बाबू को याद किया। इस दौरान सीएम ने गांधी आश्रम में सूत कातने की विधि को देखने, जानकारी लेने, खादी व ग्रामोद्योग के उत्पादों का अवलोकन करने के बाद खादी के वस्त्र भी खरीदे।
गांधी आश्रम में सीएम योगी ने कहा कि अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में पूरी दुनिया इसे देख चुकी है। उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर नमन कर रहा है। बापू ने उन्होंने पूरी दुनिया को सत्य व अहिंसा का मार्ग दिखाकर यह संदेश दिया कि लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए दुनिया की बड़ी से बड़ी ताकत को झुकाया जा सकता है। महात्मा गांधी ने स्वदेशी, सत्य व अहिंसा का पालन करते हुए उन अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया, जिनके बारे में कहा जाता था कि, उनके राज्य में सूर्य अस्त नहीं होता।
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों व निकायों में स्वच्छांजलि का कार्यक्रम चल रहा है। स्वदेशी, स्वावलंबन, सत्य व अहिंसा का जो मार्ग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दिखाया था, उसके साथ ही उनके लिए स्वच्छता का अभियान भी बहुत अहम था। स्वच्छांजलि का कार्यक्रम बापू के इसी अभियान से प्रेरित है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri) को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि जय जवान-जय किसान का उद्घोष कर सुरक्षा के साथ आत्मनिर्भरता के प्रति आह्वान करने वाले शास्त्री जी बापू के परम अनुयायी भी थे। आज देश व समाज में उनके योगदान को नमन करने का भी अवसर है।