Actress in negative role: नेगेटिव रोल से लोगों के दिलों में बनाई पॉजिटिव जगह, यह हैं टीवी की टॅाप 5 वैम्प

नेगेटिव रोल से टीवी जगत में पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस आज भी अपने उन किरदारों के नाम से जानी जाती हैं। इन एक्ट्रेस ने बतौर लीड तो लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है, लेकिन छोटे पर्दे पर वैम्प के रोल में भी इन्होंने लोगों को खूब एंटरटेन किया है।

Actress in negative role: नेगेटिव रोल से लोगों के दिलों में बनाई पॉजिटिव जगह, यह हैं टीवी की टॅाप 5 वैम्प

Actress in negative role: नेगेटिव रोल (Negative role) से टीवी जगत में पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस आज भी अपने उन किरदारों के नाम से जानी जाती हैं। इन एक्ट्रेस ने बतौर लीड तो लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है, लेकिन छोटे पर्दे पर वैम्प के रोल में भी इन्होंने लोगों को खूब एंटरटेन किया है। चलिए आपको बताते हैं इन पांच अभिनेत्रियों के नाम। 

अक्षरा से बनी कोमोलिका ने मचाया तूफान 


 
अगर आपके घर में लोग सीरियल शौकीन हैं तो फिर आपने टीवी बहु अक्षरा का नाम न सुना हो, ऐसा तो हो ही नही सकता। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (what is this relationship called) से एक्टिंग डेब्यू करने वाली हिना खान ने टीवी बहु अक्षरा के रोल से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई, साथ ही कसौटी जिंदगी की 2 में वैम्प कोमोलिका (Komolika) बन उन्होंने तो जैसे सनसनी ही मचा दी। इस रोल में उनको देख लोग भौचक्के रह गए थे और उन्हें दर्शकों ने उतना ही सराहा था।

बेहद में माया का जूनून

"दिल मिल गए" (hearts found) में डॉक्टर रिद्धिमा (Doctor Riddhima) का सीधा-साधा रोल निभाने वाली जेनिफर ने माया जैसे नेगेटिव रोल कर जो तबाही मचाई थी, उसे देखकर लोग हैरान रह गए थे। इस शो में जेनिफर की बेहद नफरत के साथ ही उनका बेहद प्यार भी दिखाया गया है। और अगर बात करें इस शो के डायरेक्टर कि तो उनका कहना है की अगर जेनिफर न होती तो माया का रोल भी न होता।

नागिन में मौनी से ज्यादा अदा की चर्चा

नेगेटिव रोल से स्क्रीन पर तहलका मचाने वाली अदा खान (Ada khan) आज भी लोगों के ज़हन में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी हैं। नागिन में मौनी रॉय के किरदार को लोगों ने पसंद किया, साथ ही एक्ट्रेस अदा खान के किरदार को भी लोगों का खूब प्यार मिला।